What Is Insurances ( इंश्योरेंस क्या है ? )

What Is Insurances ( इंश्योरेंस क्या है ? )

इंश्योरेंस क्या है ? ( What is Insurance ? ) – कई लोगो के मुंह से काफी सारे बाते सुनी है घर का मकान ले लो फ्लैट ले लो खाली प्लॉट को जमीन ले लो सोना ले लो इन्वेस्टमेंट के परपज से नो डाउट आज भी लोग ये सारी बाते बोलते है लेकिन पहले से अब में एक जो वर्ड है ना वो काफी ज्यादा बोला जाता है की भाई कुछ करो या ना करो Insurance तो पक्के से ले लो ।

अब ये Insurance क्या है इसके बारे मे आज हम जानेंगे –

Insurance का मतलब होता है आने वाले खतरे से सुरक्षाकरना यानी अपनी लाइफ और प्रॉपर्टी से जुड़े  रिस्क को कवर करने का एक ऑप्शन Insurance होता है। लेकिन Insurance क्यों करवाना चाहिए ये Insurance किस तरीके से काम करता है और Insurance कितने टाइप का होता है ये सब जानना भी तो जरूरी है ताकि आप अपनी जरूरत के अनुसार सही Insurance को चुन सके। इसलिए आज sarkarihope.com पर इस आर्टिकल में हम आपके लिए लाए हैInsurance से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी इसलिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े।

Insurances

तो चलिए शुरू करते है और सबसे पहले Insurance का उचित मतलब समझते है Insurance एक लीगल एग्रीमेंट है जो कि दो पार्टीज के बिच होता है Insurance कंपनी और Insurance करवाने वाला व्यक्ति तो इस एग्रीमेंट के अनुसार जब कोई व्यक्ति Insurance कंपनी से अपना Insurance यानी की बीमा करवाता है तो भविष्य में उस व्यक्ति को होने वाले फाइनेंशियल हानि की भरपाई Insurance कंपनी करती है। तो Insurance क्या होता है ये जानने के बाद अब जानते है कि Insurance काम कैसे करता है! Insurance एग्रीमेंट के तहत Insurance कंपनी के द्वारा इंश्योर्ट व्यक्ति यानी की बीमित व्यक्ति से एक Fixed राशि लिया जाता है जिसे प्रीमियम कहते है प्रीमियम लेने के बाद अगर उस दिन इंश्योर्ट व्यक्ति को किसी भी तरह का नुकसान पहुंचता है तो Insurance पॉलिसी नियम व शर्त के हिसाब से उसके नुकसान की भरपाई की जाती है!

इसी तरह अगर किसी प्रॉपर्टी जैसे की घर, कार का Insurance करवाया गया हो तो उस चीज के टूटने या किसी भी स्थिति में उस प्रॉपर्टी के Owner को पहले से फैसला की गई कंडीशन के आधार पर मुवावजा (भरपाई) दिया जाता है!

Type Of Insurance

ये जानना भी जरूरी है कि Insurances कितने तरीके का होता है या कितने प्रकार का होता है तो Insurances मुख्यतः 2 तरह का होता है Life Insurance और General Insurance लेकिन आजकल इंश्योरेंस के बहुत से टाइप्स प्रसिद्ध हो गए है। Travel Insurance तो चलिए हम इन सभी टाइप्स के बारे में जानते है!

Life Insurance

पहला Life Insurances

तो उसके नाम से आपको पता चलता है कि Insurance का ये टाइप इंश्योर्ट व्यक्ति के जीवन का Insurance करता है यानी जो व्यक्ति अपना बीमा करवाता है उसकी अचानक मृत्यु हो जाए तो उसकी फैमिली को कम्पनी मुवावजा / भरपाई देती है इस लाइफ Insurance कि महात्वता तब बहोत बढ़ जाती है जब घर के मुखिया की मृत्यु हो जाए और फैमिली की फाइनेंशियल सुरक्षा का ख्याल रखने वाला वही हो तो ऐसे में उस व्यक्ति के ना रहने पर उसकी फैमिली को फाइनेंशियल सपोर्ट मिलता है इसलिए Life Insurances जरूर करवाना चाहिए ताकि आपके ना होने पर भी आपकी फैमिली फाइनेंशियली सुरक्षित महसूस करे, जैसे LIC ऑफ इंडिया। 

दूसरा General Insurances

Insurances के इस टाइप्स में घर, वाहन, स्वास्थ्य, पशु Insurance ये सभी शामिल होते है।

Home Insurance

Home Insurance – की बात करे तो बहुत से लोग अपने घर का बीमा भी करवाते है ऐसा करने से उनका घर सुरक्षित हो जाता है यानी कि भविष्य में अगर उनके को किसी भी तरह का नुकसान पहुंचता है तो इसकी भरपाई Insurances कंपनी से हो जाती है इस तरह के Insurances मे आग, बाढ़, भूकंप जैसी बहुत सी प्राकृतिक आपदाओं से घर को होने वाले नुकसान शामिल होते है इसके अलावा हड़ताल दंगा चोरी और आतंकवाद जैसी आपदाओं के लिए भी Insurances Security दी जाती है

और इसी के साथ आगे बात करे।

Health Insurance

Health Insurance – की तो आजकल स्वास्थ्य समस्या काफी ज्यादा बढ़ गई है या कहे की लोग काफी ज्यादा व्यर हो गए है इसीलिए स्वास्थ्य पर होने वाला खर्च भी काफी ज्यादा बढ़ चुका है ऐसे में अगर आप स्वास्थ्य Insurance लेते है तो कोई बीमारी की स्थिति में इलाज का खर्चा Insurance कंपनी के द्वारा किया जाता है।

Insurance कंपनी के द्वारा ट्रीटमेंट में कितना कवर दिया जाएगा ये आपके द्वारा ली गई पॉलिसी को शर्त पर आधारित होगा यह ये ध्यान रखना ज़रूरी है कि स्वास्थ्य Insurance पॉलिसी का फायदा सिर्फ उन्ही अस्पतालों में मिलता है जो कि इस पॉलिसी से जुड़े होते है इसके अलावा आजकल ऐसी स्वास्थ्य Insurance पॉलिसीज भी है जो आपकी पूरी फैमिली को Insurance सुरक्षा दे सकती है इसीलिए ऐसी पॉलिसी को प्रायोरिटी दे।

आगे बात करते है

Vehicle Insurance

Motor Or Car Insurance – की हमारे देश में वाहन का Insurance करवाना अनिवार्य है और ऐसा नहीं करने पर जुर्माना लगता है इस Insurance पॉलिसी के तहत के आपके वाहन यानी कि चाहे वो कार हो मोटर बाइक हो या 3 पहिया वाहन उसको होने वाले नुकसान का मुवावजा बीमा कंपनी देती है अगर आपके वाहन से किसी व्यक्ति को चोट लग गई हो या किसी व्यक्ति कि अनजाने में मृत्यु हो गई हो तो Insurance कंपनी के द्वारा ऐसे मामलो थर्ड पार्टी के Insurance के रूप में कवर किया जाता है। आगे बात करते है।

Crop Insurance – के बारे मे ऐसे किसान जो प्रेस कर्ज लेते है उनके लिए फसल Insurance लेना बहुत जरूरी होता है इस Insurance मे क्रॉप यानी की फसल को किसी भी कारण से होने वाले नुकसान के भरपाई Insurance कंपनी के द्वारा की जाती है

अब आगे बात करते है

Business Liability Insurance – ये Insurance किसी कम्पनी के काम या उसके किसी प्रोडक्ट से कंज्यूमर को होने! वाले नुकसान की भरपाई करता है! यानी किसी कम्पनी के कामकाज या उसके किसी प्रोडक्ट के वजह से अगर किसी ग्राहक को हानि होती है! तो ऐसे स्थिति मे कंपनी पर लगने वाला जुर्माना और कानूनी कार्यवाई का सारा खर्चा उठाने की जिम्मेदारी उस Insurance कंपनी की होती है! जो कि उस कंपनी का Business Liability Insurance करती है।

 

Travel Insurance –

की आजकल ट्रैवल Insurance काफी चलन मे है और यह ट्रेवलिंग के दौरान होने वाली नुकसान से बचाव करती है! यानी कोई व्यक्ति अगर अपना ट्रैवल Insurance करवा रखा है! वो काम के सिलसिले में या घूमने के उद्देश्य से विदेश जाता है और वहां उसे चोट लग जाती है! या उसके सामान्य होने जैसी घटनाएं हो जाती है! तो इसका मुवावजा Insurance कंपनी उस व्यक्ति को देती है! इस पॉलिसी की समय सीमा आपकी यात्रा शुरू होने से लेकर खत्म होने तक होती है! इसके अलावा देश के अंदर की जाने वाली छोटी बड़ी यात्राओं के लिए ट्रैवल Insurance उपलब्ध होता है!

आजकल तो आप अगर Applications इस्तेमाल करते है

और उसमे कैब बुक करने के लिए तो वह भी आपको Insurance का ऑप्शन दिखता है! केवल 1 या 2 रुपए मे इसी के साथ ही जब आप Airplane से यात्रा करते है! तो भी आपको Insurance का ऑप्शन दिखाई देता है! या आपकी च्वाइस है! कि आप उसे सेलेक्ट करना चाहते है या नहीं लेकिन अब से आपको पता चल गया है! कि Insurance क्या है इसके फायदे क्या है? लंबे समय तक का आपको कैसे फायदा पहुचा सकता है! ख़ासकर के उस भविष्य में जिसका सायद आपको पता भी नही है!

तो भगवान ना करे को ऐसा किसी के साथ कुछ ना हो लेकिन फिर भी अगर आप बहुत चिंतित है! अपने फैमिली को लेकर अपने घर को लेकर बहुत ज्यादा दिमाग में तनाव रहता है तो Best चीज है! कि आप Insurance लेकर रख दीजिए ताकि आपका ये तनाव खत्म हो जाए क्योंकि कुछ चीज़ें ऐसी होती है! कि हमारे हाथ मे नही होती है और अगर आपको लगता है कि अक्सर लोग आपको ये बोलते रहते है! I am sure. आपके पास जवाब है की आपको Insurance लेना है या नहीं क्योंकि इस Article ने आपको काफी सारी जानकारियां दी होंगी! तो ये Article आपको कैसा लगा हमे कमेंट सेक्शन में लिखकर जरूर बताइएगा!

अब आगे बात करते है

Conclusion : आम तौर पर बात करे तो Insurance हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है! क्योंकि इसके लाभ इतने है! जिससे हमे और हमारे प्रोपर्टीज के साथ ही साथ हमारे परिवार को भी लाभ मिलता है! ऐसे में हम Life Insurance लेते है! तो ये हमे तो नही लेकिन हमारे परिवार को काफी लाभ पहुंचाता है! जैसे की अगर हमारे साथ कोई दुर्घटना घटित होता है! तोहनरे परिवार वालो को Life Insurance कंपनी के द्वारा मुवावजा (भरपाई) प्राप्त होता है! इसी प्रकार से हम अगर वाहन का Insurance करवाते है! तो और अगर हमारा वाहन किसी दुर्घटना में टूट जाए! और हमारे वाहन का काफी नुकसान हो जाने पर Insurance कंपनिया हमारे Insurance के टर्म्स के अनुसार उसकी पूरी मुवावजा (भरपाई) प्रदान करती है!

Travel Insurance –

इसी प्रकार से अगर हम Travel Insurance करवाते है! हम देश या विदेश किसी भी काम या घूमने के लिए जाने पर किसी भी प्रकार की घटना घटती है! या हमे किसी भी प्रकार की चोट आती है! तो हमे Insurance टर्म्स पॉलिसी के अनुसार हमे पूरी भरपाई Insurance कंपनी करती है! ऐसे ही क्रॉप Insurance होता है! जिसमें किसान लोन लेते है! क्रॉप यानी फसल किसी भी कारण से फसल नुकसान होने पर Insurance कम्पनी के द्वारा प्रोवाइड की जाती है!

सेम इसी तरह Business Liability Insurance होता है! इसमें किसी भी कंपनी काम या उसके किसी भी उत्पाद को ग्राहक के पूरे होने वाले नुकसान की भरपाई दिया जाता है! वह भी Insurance कंपनी के मुताबिक या उसके किसी भी उत्पादित प्रोडक्ट की वजह से किसी भी ग्राहक की हानि होने पर इस स्थिति में भी कंपनी पर लगने वाले जुर्माने और कानूनी कार्यवाई का सारा खर्चा जिम्मेदारी कंपनी उठाती है!

जैसे की आप आजकल अगर आप को कही जाना होता है! तो आप कैब बुक करते है तो आपको उसमे भी Insurance का फीचर्स (ऑप्शन) उपलब्ध होता है! वो भी 1 या 2 रुपए में इसी के जैसा आपको Airplane (Flights) में भी आपको ऑप्शन Available होता है इसमें आपके च्वाइस (मर्जी) के ऊपर निर्भर करता है! आप सेलेक्ट करना पसंद करते है या नही!

 

 

Thanks For Visit !

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*