
Rajasthan BSTC Hindi Important Question 2022
राजस्थान बीएसटीसी हिंदी के प्रश्न उत्तर ऐसे छात्र जो Rajasthan BSTC की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें अपनी तैयारी के लिए यहां हिंदी के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर मिल जाएंगे। हिंदी के प्रश्न-उत्तर Rajasthan BSTC परीक्षा की तैयारी के लिए आवश्यक हो सकते है. क्योंकि Rajasthan BSTC Exam में हिंदी का अपना महत्वपूर्ण स्थान है. इसलिए जो छात्र Rajasthan BSTC परीक्षा की तैयारी कर हैं. उन्हें हमारी वेबसाइट पर BSTC Hindi Important Questions 2022 दिए गए है. ताकि छात्र आसानी से अपनी परीक्षाओं की तैयारी कर सके नीचे आपको हिंदी के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है.
Q (1): “कवियत्री ” का संशोधित रूप है ?
[A] कवीइत्री
[B] कवियत्री
[C] कवयत्री
[D] कवयित्री
ANSWER – [D] कवयित्री
Q (2): शुद्ध वाक्य का चयन कीजिये –
[A] चार आदमी के लिये खाना बना दो
[B] चार आदमियों के लिये खाना बना दो
[C] चार आदमी का खाना बना दो
[D] (अ) व (ब) दोनों
ANSWER [B] चार आदमियों के लिये खाना बना दो
Q (3): “सीता को गाना चाहिये” यह वाक्य है.
[A] सूचक
[B] निषेध सूचक
[C] आन्ता सूचक
[D] विनम्रता सूचक
ANSWER – [A] विधि सूचक
Q (4): “गाड़ी धीरे-धीरे चलती है” इस वाक्य में धीरे-धीरे कौन सा समास है –
[A] अव्ययवी भाव समास
[B] कर्मधारय समास
[C] तत्पुरुष समास
[D] बहुब्रीहि समास
SHOW ANSWER – [A] अव्ययवी भाव समास
Q (5): “सदैव ” शब्द में कौन सी सन्धि है –
[A] गुण स्वर संधि
[B] वृद्धि स्वर संधि
[C] अयादि स्वर संधि
[D] यण स्वर संधि
SHOW ANSWER – [B] वृद्धि स्वर संधि
Q(6): सही उपसर्ग चुनकर लिखिये –
“अभिलाषा”
[A] अब
[B] अधि
[C] अभि
[D] अप
Answer – [C] अभि
Q (7): “पोखर” का तत्सम रूप क्या है –
[A] पुष्कर
[B] प्रखर
[C] पोषक
[D] प्रकर
ANSWER – [A] पुष्कर
Q (8): व्याकरणिक रूप से शुद्ध वाक्य है
[A] डॉक्टर साहब आपको बुलाए हैं।
[B] डॉक्टर साहब ने आपको बुलाया है।
[C] आपको डॉक्टर साहब बुलाए हैं
[D] डॉक्टर साहब ने बुलाया है, आपको
ANSWER – [B] डॉक्टर साहब ने आपको बुलाया है।
Q (9): “इहलोक” का विपरीत तार्थक शब्द है
[A] उपकार
[B] पाताल
[C] आदि
[D] परलोक
ANSWER – [D] परलोक
Q (10): “खटाई में पड़ना ” मुहावरे का अर्थ है
[A] धोखे में आ जाना
[B] घबराकर गलती करना
[C] लटक जाना
[D] खरा साबित होना
ANSWER [C] लटक जाना
Q (11): निम्न में शुद्ध का चयन कीजिये
[A] सन्यासी
[B] संयासी
[C] सैन्यासी
[D] सन्यासी
ANSWER – [D] सन्यासी
Q (12): गत माह हम ताज महल देखने जायेंगे” इस वाक्य में अशुद्धि है –
[A] लिंग संबंधी
[B] वचन संबंधी
[C] काल संबंधी
[D] सर्वनाम संबंधी
ANSWER [C] काल संबंधी
Q (13): मध्यम पुरुष सर्वनाम का उदाहरण है –
[A] यह
[B] वे
[C] आप
[D] मैं
ANSWER – [C] आप
Q (14): यथाशक्ति” में कौन सा समास है –
[A] बहुब्रीहि समास
[B] अव्ययीभाव समास
[C] करण तत्पुरूष समास
[D] द्वन्द्व समास
ANSWER [B] अव्ययीभाव समास
Q (15): “उज्जवल ” का संधि विच्छेद होगा –
[A] उद् + जल
[B] उद + ज्वल
[C] उद् + जल
[D] उत् + ज्वल
ANSWER [D] उत् + ज्वल
Q (16): व्याकरणिक रूप से शुद्ध वाक्य है
[A] उन्हें एक पुत्र है
[B] उनको एक पुत्र है
[C] उनके एक पुत्र है
[D] उनका एक पुत्र है
SHOW ANSWER – [D] उनका एक पुत्र है
Q(17): “चिल्लाहट” शब्द में प्रत्यय चुनिये –
[A] त
[B] हय
[C] हट
[D] तव्य
ANSWER [C] हट
Q (18): “कूपन” शब्द है
[A] फ्रेंच शब्द
[B] अंग्रेजी शब्द
[C] पुर्तगाली शब्द
[D] डच शब्द
ANSWER [A] फ्रेंच शब्द
[19] “घनआनंद जीवनदायक हो कछु मेरियौ पीर हिए परसौ” में किस कवि का नाम आया है?
(A) प्रेमघन
(B) घनानंद
(C) धन याम
(D) बिहारीलाल
Answer → B
[20] ‘घनानंद’ किस काल के कवि थे?
(A) भक्ति काल के
(B) वीरगाथा काल के
(C) छायावाद युग के
(D) रीति युग के
Answer ⇒ D
Leave a Reply