
अगर सूर्य अस्त ना हो तो क्या होगा?
आपको बताने जा रहे हैं एक रोचक तथ्य यदि आप सोचो सूरज रात को अस्त न हो तो लोग क्या करेंगे ?
आपने कभी सोचा है यदि सूर्य अस्त ना हो तो क्या होगा हम आज बात करने जा रहे हैं एक ऐसी ही शहर की जहां पर सूर्य अस्त नहीं होता! सूर्य अस्त ना होता हो वहां पर लोग कैसे सोते होंगे? अपनी पृथ्वी पर एक ऐसी जगह है जहां पर 12:46 पर सूरज डूबता है और 40 मिनट में वापस निकल जाता है यहां मई महीने से लेकर जुलाई महीने तक रात भी नहीं होती । वर्ष में कुछ महीने सूर्य ने उगता हे और ना ही अस्त होता ।
शहर का नाम है नॉर्वे
आपको बताते हैं इस शहर के रोचक तथ्य-
नॉर्वे में मिडनाइट सन वाली घटना इसी स्थिति की वजह से होती है पृथ्वी में झुकाव की वजह से नॉर्वे की जमीन पर पूरा हिसाब सूरज की रोशनी में रहता है इसका मतलब है कि यहां 24 घंटे दिन रहता है रात होती ही नहीं लोग अपना साधारण तहत काम समय के अंदर समाप्त कर दिन को ही रात्रि मानकर विश्राम करते हैं। यहां पर अर्थ रात्रि को ही सूर्य उदय हो जाता हैनॉर्वे यूरोप महाद्वीप में स्थित एक देश है जिसकी राजधानी ओस्लो है यहां पर नॉर्वेजियन भाषा बोली जाती है
वैश्विक आश्चर्य , अपनी प्राकृतिक सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध
नॉर्वे एक राय सहित देशों में से आता है जहां पर पहाड़ जलेश्वर तटीय क्षेत्र इत्यादि शामिल है ।
रात में अचानक तेज रोशनी के कारण नॉर्वे को कंट्री ऑफ मिडनाइट सन भी कहा जाता है। बंद कर देने वाली बात यह है यहां पर सिर्फ 40 मिनट की रात होती है ऐसी रोचक बातें जानने के लिए हमारे साथ बने रहिए
Leave a Reply